बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) व भारतीय रसोईया महिला स्वसहायता समूह संघ द्वारा गुरूवार को शहीद भवन बैतूल से संघ की उपाध्यक्ष सरला इवने व सेना अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में महारैली निकाली। जिसमें जिले भर से तपती गर्मी के बावजूद भी रसोईया महिला स्वसहायता समूह से जुड़ी हजारों महिलाएं उपस्थित थी। रैली सेन चौक, कॉलेज चौक, बाबू चौक, मस्जिद चौक, दिलबहार चौक होते, कोठीबाजार बस स्टैंड से होते हुए कलेक्टे्रट पर संपन्न हुई। जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महिला बाल विकास मंत्री,महिला आयोग अध्यक्ष के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया।
रैली में उपस्थित महिलाओं को जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई जिसमें नागरिक बैंक के सामने रोशन चंदसुरे, मस्जिद चौक पर अक्कु मगरे व गंज चौक पर धीरू शर्मा ने जलपान कराया। सेना अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ने बताया यह जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलता है यह संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामबाई पगारे, गीता झाड़े, गणपति साहू, ममता बारस्कर, राजकुमार सोनी, दीना यादव, वंदना बारमासे, गणेश बारमासे, अशोक डोंगरे, सरस्वती धुर्वे, मीरा बनाईत, माला कसादे, सुनीता पाठनकर, लीला नरवरे, गंगा ठाकरे, शीला राने, हरिराम पटने, श्रीमती बिसंद्रे, बबीता, तुलसीराम साहू राजेश किरोंदे सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
ज्ञापन में ये थी मांगे
ज्ञापन में संघ द्वारा हमें मानदेय नहीं (सरकारी दर पर) वेतन चाहिए,हम रसोईयों का नियमितिकरण किया जाए, हम रसोईयों का नि:शुल्क फायर बीमा और दुर्घटना बीमा करवाया जाए, हम रसोईयों को 1 वर्ष में 2 डे्रस दी जाए, रसोईयों को हर माह वेतन दिया जाए, सांक्षा चूल्हा के तहत नगर में आंगनवाड़ी में पोषण आहार का कार्य कर रही महिलाओं को भी मानदेय दिया जाए जैसे ग्रामीण अंचल में मिलता है, मध्यान की राशि 4.13 रूपए से बढ़ाकर 8 रूपए की जाए, आंगनवाड़ी भोजन राशि 3.50 रूपए से बढ़ाकर 6 रूपए की जाए जैसी मांगों के निराकरण का उल्लेख किया है।