बैतूल दिनांक 1 फरवरी 2013
रबी उपार्जन वर्ष 2013-14 के दौरान गेहूं उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों के खरीदी केन्द्र में 10 फरवरी तक युक्तियुक्त कारणों से नियमानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्रसिंह ठाकुर ने बताया कि सत्यापन के उपरांत ही युक्तियुक्त कारणों से खरीदी केन्द्र परिवर्तन किया जावेगा, किसान द्वारा केन्द्र परिवर्तन हेतु आवेदन खरीदी केन्द्र पर दिया जावेगा। खरीदी केन्द्र प्रभारी पावती देगा व केन्द्र परिवर्तन के प्रमाण देने के लिए 7 दिवस बाद बुलाएगा, केन्द्र प्रभारी संबंधित एसडीएम को आवेदन प्रेषित करेगा, एसडीएम 4 दिवस में निराकरण कर केन्द्र परिवर्तन हेतु खरीदी केन्द्र को आदेश प्रेषित करेगा, किसान द्वारा केन्द्र परिवर्तन केवल एक बार ही किया जा सकेगा।
समा. क्रमांक/3/102/02/2013