आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा शाम 04 बजे न्यू बैतूल स्कूल मैदान के सामने हनुंमान मंदिर से प्रारंभ होगी। ये रथयात्राा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गंज पेट्रोल पंप के समीप बड़ी माता मंदिर पर जाकर महाआरती के साथ संपन्न होगी। विगत पांच वर्षो से हनुमान जी के बाल रूप श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा बैतूल मे निकाली जा रही है। इस संबंध में मेंहदीपुर बालाजी भक्त मंडल समिति के कलश दीक्षित ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में स्थित श्री बालाजी के मूल घाम के दिशा निर्देशों के अनुसार ही इस यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस बार रथयात्रा छठे वर्ष में प्रवेश कर रही है। रथयात्रा के स्वागत को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घर और प्रतिष्ठानों के सामने रंगोजी सजाकर और दीप जलाकर स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा के साथ इस बार विशेष रूप से महाराष्ट्र के ढोल आर्टिस्टों 25 सदस्यीय दल चलित प्रस्तुति देगा। बैतूल के बैंड आर्टिस्ट भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। रथ को श्रद्धालुओं द्वारा खींचा जाता है समिति द्वारा अपील की गई है कि श्रद्धालु रथ को नंगे पैर चलकर ही खींचे । रथयात्रा में डीजे,प्रसाद वितरण तथा झाांकियां शामिल होगी।
यहां से निकलेगी रथयात्रा इनके द्वारा होगा स्वागत , यहां होगी महाआरती, सवा क्ंिवटल लड्डु को लगेगा भोग , रथयात्रा एनबीएचएस स्कूल मैदान के पास हनुमान मंदिर से शुरू होगी। यहां पर सर्वप्रथम बालाजी को रथ पर विराजमान कर पूजन आरती के पश्चात रथयात्रा प्रारंभ होगी। मार्ग के बीच में विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा प्रारंभ स्थल पर प्रथम महाआरती के बाद दूसरी महाआरती वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम दीक्षित परिवार द्वारा उनके निवास के पास की जाएगी। तीसरी महाआरती लल्ली चौक पर श्री सांई समिति द्वारा की जाएगी। चौथी महाआरती मां बीजासनी माता मंदिर समिति द्वारा की जाएगी यहां पंडित दीपक शर्मा द्वारा रथ का स्वागत कर बालाजी महाराज को सवा क्विंटल लड्डू का भोग लगाया जाएगा। पांचवी और समापन महाआरती गंज पेट्रोल पंप के पास बड़ी माता मंदिर में की जाएगी ।
दिये जाएंगे पवित्र जल के छींटे
राजस्थान के दौसा जिले में हनुमान जी बाल रूप में विराजित हैं। यहां पर हनुमान जी के बाल रूप की पूजा मेंहदीपुर बालाजी के नाम से की जाती है। मूल स्थान पर विराजित प्रतिमा के सीने से हमेशा पवित्र जल की धारा प्रवाहित होती है। मान्यता है कि इस पवित्र जल के स्पर्श मात्र से कई प्रकार के संकट दूर होते है। प्रतिदिन आरती के पश्चात श्रद्धालुओं पर इस जल के छींटे दिये जाते है। बैतूल में आज निकलने वाली रथयात्रा में महाआरती के पश्चात इस पवित्र जल के छींटे दिये जाएंगे।
मनोकामना पूरी करने के लिये लगती है अर्जी
श्री घाटा मेंहदीपुर बालाजी महाराज की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालु अर्जी भी लगा सकते हैं। समिति के दीपक चौरसिया ने बताया कि बालाजी महाराज के मूल धाम में मनोकामना पूर्ण करने की भावना से महाराज को अर्जियां लगाइँ जाती है। उसी प्रकार रथयात्रा में भी श्रद्धालु अपनी अर्जी लगा सकते हैं। रथयात्रा में आयी सभी अर्जियों को समिति द्वारा मेंहदीपुर पहुंचाया जाता है। पिछले वर्ष लगभग 25 से 30 हजार अर्जियां मेंहदीपुर पहुंचाई गई थी। अर्जी लगाने के लिये एक चुटकी चावल,एक पांच रूपये का सिक्का,एक छोटी पर्ची पर अपनी मनोकामना लिखकर इसे एक छोटे लाल कपडें में अ’छे से बांधकर बालाजी के रथ पर चढ़ा सकते है।