बैतूल। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अंतर्गत गठित रामराज संगठन द्वारा सोमवार को थाना कोतवाली के समीप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं थाना कोतवाली परिसर में पौधारोपण किया गया। भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि शिविर का मकसद समाज में जागरूकता लाना एवं युवाओं को रक्तदान के प्रति आगे लाना है। संगठन के अध्यक्ष अभिषेक धोटे(निशु), उपाध्यक्ष मोनू राठौर ने बताया कि इस शिविर के जरिये कुल 32 यूनिट रक्तदान हुआ। इस रक्त को जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में जमा करवा दिया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, थाना प्रभारी सीताराम झा, यातायात प्रभारी ‘योत्सना यादव सहित अनेक समाजसेवियों ने उपस्थित होकर रामराज संगठन की सराहना करते हुए उन्हें ऐसे आयोजन करने हेतु शुभकामनाएं दी।
रक्तदाताओं में मुख्य रूप से अभिषेक धोटे (निशु), मोनेश राठौर, मोनू, सुनील मालवीय, आनंद झरबड़े (छोटू), भावेश चढ़ोकार, प्रतीक बाथरी, सागर खाड़े, संजू, प्रवीण नामदेव, दीपक झरबड़े, प्रतीक भावसार, फलक सिसोदिया, श्रीकांत वराठे, मनोज तिवारी, हितेश सिसोदिया, सोनू उदासी, क्षितिज शुक्ला, शुभम् मालवीय, पवन राठौर, सहित संगठन के सदस्यों ने सहयोग दिया।