कोलगांव। ग्राम में प्रति वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा पर भगतो द्वारा माँ भवानी के प्रांगण में गाड़ा खींचने की पंरपरा है। मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के दिन ग्राम के दर्जनों भगत पुरे ग्राम में नाचते हुए शाम को ग्राम में स्थित भवानी माता के मंदिर पहुंचे। वहाँ पूजा अर्चना करने के पश्चात् भगतों द्वारा प्रांगण में उपस्थित गाड़ियां खिंच कर पंरपरा पूरी की। भगत चमन पटैया ने बताया कि प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा को भगतो द्वारा गाड़ा खिंचा जाता है। भगतो द्वारा माँ भवानी के समक्ष मन्नते मांगी जाती है। जिसके अनुसार इस दिन गाढ़ा खीचने की परपर है।इसमें उमेश धाड़से,मुन्ना पांसे,तरुण पटैया,धांधू किरोदे सहित सभी भगतो सहित ग्रामवासी शामिल रहे।