शिविरों में मिलेगा योजनाओं का लाभ
बैतूल दिनांक 1 फरवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कहा कि परिवार नियोजन परिवारों की भलाई के लिए है। इसे अपनाने से परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ एवं स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित किए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में नसबंदी कराने आने वाले हितग्राहियों को शिविर स्थल पर ही पात्रतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। ज्यादा संतान वाले परिवारों से अपेक्षा है कि परिवार नियोजन अपनाएं तथा सीमित परिवार रखकर अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाए। साथ ही योजनाओं का भी लाभ लें। कलेक्टर गुरुवार को जिले के घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में आयोजित स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास कार्यकर्ताओं, पटवारियों, पंचायत सचिवों एवं सेल्समेनों की बैठक को संबंोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम श्री टीआर वर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मैदानी कर्मचारियों से कहा कि प्रत्येक गांव में लक्ष्य दंपत्तियों से संपर्क करें एवं वे किन कारणों से परिवार नियोजन नहीं करवा रहे हैं, वे कारण तलाश कर उनका समाधान करें। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के लाभों से भी अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि आज जो किसान पर्याप्त जमीन होने से सुखी जीवन जी रहे हैं, ज्यादा संतान होने से कल उनके ही परिवार परेशान होंगे। ऐसी स्थिति में सीमित संतान पर ही परिवार नियोजन अपनाना श्रेयस्कर होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार स्थाई अथवा अस्थाई रूप से परिवार नियोजन के साधन नहीं अपना रहा तो उसे प्रेरित करने की जवाबदारी संबंधित आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव से परिवार नियोजन शिविर तक आने वाले हितग्राही को निशुल्क वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम श्री टीआर वर्मा एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शशिकांत भोयर ने भी संबोधित किया।
जिला स्तरीय नसबंदी शिविर दो फरवरी को प्रभातपट्टन में
जिले के विकासखण्ड मुख्यालय प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल में 2 फरवरी को जिला स्तरीय नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 400 नसबंदी आपरेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर भी जाएंगे
समा. क्रमांक/2/101/02/2013