बैतूल। संघर्ष क्रिकेट क्लब बैतूल के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में शहीद भगतसिंह कप रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में घोड़ाडोंगरी विधायक मंगलसिंह, कांती यादव, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भवानी गावंडे,पत्रकार राधेश्याम सिन्हा, उमाकांत मालवीय, युवा व्यवसायी गौरव राठौर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
क्लब के मीडिया प्रभारी अंशुल राजपूत ने बताया कि आज पहला मैच संघर्ष इलेवन और सांईनाथ इलेवन के बीच खेला गया जिसमें संघर्ष इलेवन ने 128 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया और सांईनाथ इलेवन मात्र 50 रनों पर ही ढेर हो गई। संघर्ष इलेवन ने यह मैच आसानी से 78 रनों से जीत लिया। दूसरा बैतूल जेएच कॉलेज और सरताज सी के मध्य हुआ जिसमें जेएच कॉलेज ने 97 रन बनाए और यह मैच 20 रनों से जीत लिया, तीसरा मैच झामरू और डायमंड बी के बीच हुआ जिसे झामरू ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच मोनू चौहान रहे उन्होने 4 विकेट लिए। चौथा मैच डायनामिक और लक्ष्य के बीच हुआ जिसमें डायनामिक ने 99 रन बनाए और 64 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच 55 रन बनाने वाले मोनू को चुना गया। आयोजन समिति अध्यक्ष राजा साहू, उपाध्यक्ष सौरभसिंह ठाकुर, सचिव कांतु प्रजापति, कोषाध्यक्ष चिंटू ठाकुर ने सभी खेलप्रेमियों से उपस्थित होकर मैच का लुत्फ लेने का आग्रह किया है।