बैतूल। सामूहिक विवाह कराना आसान काम नहीं है, समाजहित में ऐसे कार्य करने के लिए बहुत परिश्रम की आवश्यकता होती है। अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा साधुवाद का पात्र है जिन्होने इतना शानदार आयोजन किया है। उक्त उद्गार प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा के तत्वावधान में आज शनिवार को गायत्री मंदिर सिविल लाईन में आयोजित नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह के दौरान व्यक्त किए। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में कोई भी बेटी आर्थिक कारणों से विवाह से वंचित नहीं हो सकती है। इस प्रकार के सम्मेलन से पैसों और समय की बचत होती है साथ ही एक समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। कार्यक्रम का मंच संचालन नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने व आभार संगठन के उपाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े द्वारा व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़ ने कहा कि बेटियों को दहेज के स्थान पर पौधा भेंट कर विदा करना एक सराहनीय और अनुकरणीय पहल है।
जनप्रतिनिधि शामिल हुए कन्या पक्ष की ओर से
आज हुए सामूहिक विवाह में पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, धरनीधर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनमान सिंह, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौहान, महिला महासचिव फुलवंती सूर्यवंशी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सूर्यवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर,विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे,जिला अध्यक्ष सुदंरलाल सूर्यवंशी, युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे कन्या पक्ष की ओर से शामिल हुए और बरातियों का स्वागत किया। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के तुलसीदास पटेल, संतोष धाकड़, मगनलाल झाड़े, रोशन पटै््य्या, दयाल पटेल, सेवाराम हारोड़े, हरीश गढ़ेकर, श्रीराम पटैय्या, फूलचंद सिमैया, केशो डढोरे, भरत सूर्यवंशी, दीपक नरवरे, आरडी सोलंकी, कमलेश डढोरे, रवि झाड़े, मिश्रीलाल अमरूते, धनराज पटैय्या, रमेश गढेकर आदि स्वजातीय बंधुओं का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में जिले भर से समाज के लोग सपरिवार उपस्थित थे।