आदिवासी समाज ने माना आभार
बैतूल। समस्त आदिवासी समाज संगठन की बैठक रैन बसेरा में संपन्न हुई। बैठक में विगत दिनों देवठाना पुलिस ग्राउंड में सफलता पूर्वक संपन्न हुए आदिवासी सामूहिक विवाह सम्मेलन की समीक्षा की गई। संगठन के मनीष कुमार धुर्वे ने बताया कि इस कार्यक्रम में 110 जोड़े का विवाह आदिवासी रीति-रिवाज, संस्कृति व परम्पराओ से समाज के भुमक व लगनिया के द्वारा पूरी आदिवासी विधि-विधान से विवाह कराया गया। श्री धुर्वे ने सभी जनप्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन, मीडिया सहित उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होंने कार्यक्रम में अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग किया। राजेश कुमार धुर्वे ने बताया कि विवाह सम्मेलन में नशा मुक्त जिला की थीम पर शपथ दिलवाई गई थी जिसे आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। बैठक संदीप धुर्वे, ज्ञान सिंग परते, दिलीप धुर्वे, शंकर सिंग आहके, सोहनलाल धुर्वे, बंटी उइके आदि उपस्थित थे।