स्वदेशी जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा प्रधानमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को 5020 हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के अखिलेश तिवारी एवं प्रयागराव मानकर ने बताया कि ज्ञापन में हमारी मुख्य मांगे भारत सरकार द्वारा अमेरिका के बाय अमेरिकन एक्ट 1933 की तर्ज पर बाय इंडियन एक्ट बनाया जाए,चीनी सामान घटिया तो होता ही है और कई उत्पादों में जहरीले रसायन मिले होते हैं, इस आयात के लिए लिए मानक निर्धारित किए जाए, चीन से रिजनल कांप्रिहेंसिव इक्नॉमिक पार्टनशिप सहित किसी भी प्रकार का नया व्यापार समझौता न किया जाए, चीन भारत में वस्तु निर्यात कर भारी मुनाफा कर रहा है और हमारे दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की सहायता कर रहा है इसलिए चीन का माल क्रय कर उनका पोषण करना उचित नहीं है। निजी कंपनिया भी चीनी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहीहैं जिसके चलते बड़ी संख्या में हमारा व्यापार और उद्योग चीनी कंपनियों के कब्जे में आता जा रहा है, इसके लिए चीनी निवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए, चीनी कंपनिया बड़ी संख्या में सामरिक दृष्टि से संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण ठिकानों जैसे उत्तर पूर्व के रा’यों सीमा क्षेत्र आदि ठेके लेकर अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है, चीनी कंपनियों को भारत में निविदा डालने के लिए प्रतिबंधित किया जाए। ज्ञापन में मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का निवेदन किया है।