मदर्स डे कल
बैतूल। कहते हैं भगवान सभी की देखरेख के लिए धरती पर नहीं रह सकते हैं इसलिए उन्होने मां को बनाया। मां से बड़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं। माताओं के सम्मान में कल रविवार जिला चिकित्सालय परिसर में कलचुरी कलार समाज, राष्ट्र रक्षा समिति और मां शारदा समिति द्वारा सुबह 11 बजे से अभिनव कार्यक्रम किए जाएंगे। संस्था के नेमीचंद मालवीय, गौरी बालापुरे, शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई सभी धर्मो की माताओं का पवित्र नदियों के जल से पैर पखारकर, शॉल श्रीफल से सम्मान किया जाएगा। संस्था के मनीष दीक्षित, मुकेश गुप्ता ने बताया पत्नी पसंद से मिल सकती है लेकिन मां तो पुण्य से ही मिलती है इसलिए पसंद से मिलने वाली के लिए पुण्य से मिलने वाली को नहीं ठुकराना चाहिए। निर्देश मदरेले व दीप मालवीय ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।