विहिप के प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से की भेंट
बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल मुकेश बरवड़े ,मुकेश माणिक, जिला मंत्री महेंद्र साहू के नेतत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से भेंट की। इस अवसर पर महेन्द्र साहू ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर बैतूल के आदेशानुसार पूरे बैतूल जिले के बैल बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके पश्चात आज पूरे जिले में गौवंश तस्करी में भारी कमी आई है। जो वाकई गौवंश के के्रता और विक्रेता हैं वे मूल गौवंश पालकों से मिलकर क्रय-विक्रय कर रहें हैं। जिसके लिए जिले के गौवंश प्रेमी समाज बैतूल प्रशासन का ह्रदय से आभारी है। परन्तु देखने में आ रहा है कि किसान कांग्रेस द्वारा राजनीति के चलते नाजायज तरीके से बैल बाजार शुरू करने पर दबाव बना रही है। श्री साहू ने बताया कि विहिप ने मांग की है कि पशु बैल बाजार की वर्तमान स्थिति को यथावत रखा जाए। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशमंत्री ट्रांसपोर्ट महादेव पांसे, विहिप नगर अध्यक्ष रूपेश यदेव, नगरमंत्री विशाल भोरासे, खण्डमंत्री दीपक भुजाड़े, कमलेश डढोरे, हिमांशु रघुवंशी, लोखंडे, नीलेश उइके, रोहित गबरेले, अंकित बचले ,महेंद्र कड्यूले, यसवंत शुक्ल, विजय बिंजड़े,अजय कावड़कर, उमेश हुड, गणेश देशकर, गोकुल प्रसाद डिकारे, लोकेश तायेवाड़े आदि शामिल थे