सपाक्स ने मनाया काला दिवस
बैतूल। पदोन्नति में आरक्षण के मामले तथा मप्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये के विरोध मे जिला सपाक्स कार्यकारणी के आव्हान परकाला दिवस के रूप मे मनाया गया। जिसमें शिवाजी चौक स्टेडियम से कैंडल मार्च गया। जो पेट्रोल पम्प,बस स्टेंड होता हुआ लल्ली चौक के विजय स्तम्भ पहुुंचा। जहां पर मोमबत्तियां जलाकर सरकार की असंवेदनशील रवैये व पदोन्नति में आरक्षण का विरोध प्रदर्शित किया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह राघव ने कहा कि 12 जून 2016 को मप्र सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण के फैसले के विरूद्ध अपील दायर की थी जिसके कारण सपाक्स आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहा है। श्री राघव ने कहा कि आरक्षण के कारण देश के कई प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी घुट कर रह गई हैं। पंकज विजयवर्गीय ने कहा कि आरक्षण वह शस्त्र है जिससे कई पीढीयों का गला काटा जाता रहा है। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। राकेश त्रिवेदी ने कहा कि आरक्षण देश के विकास में बाधा है। इस मौके पर जिला सपाक्स कार्यकारणी, सपाक्स कर्मचारी,अधिकारी, सपाक्स (सामान्य,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक)महिलाएं व युवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।