बैतूल। शहर के संजीवनी स्कूल की कक्षा 11वीं में पढऩे वाली छात्रा पायल रवीन्द्र नरवरे ने अपने गुरू युवा चित्रकार श्रेणिक जैन के मार्गदर्शन में ढेड़ माह के प्रशिक्षण के बाद सचिन तेंदुलकर की कलाकृति बनाई। पायल और भी कई तरह के स्कैच बना लेती है जिससे वह रंगों और पेंसिल के स्थान पर कीलें और धागों का उपयोग करती है। फिलहाल पाटाल तेल रंगों में स्टिल लाईफ पर काम कर रही है। जिसमें वह कीलों को हार्ड बोर्ड पर ठोक कर पहले आकृति देती है फिर उसे धागों की सहायता से अंतिम टच देती है। इस तरह की कलाकृति को बहुत पसंद किया जा रहा है।
क्यों बनाई सचिन की तस्वीर
पायल ने बताया कि सचिन विगत लगभग 30 वर्षो से युवाओं के रोल मॉडल है, उन्होने वे कभी विवाद में नहीं पड़े और हमेशा देश के लिए खेले। उन्हें देश के सर्वोत्तम पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। जब पायल ने एक समाचार पत्र में पढ़ा की सचिन ने बिजली प्रदान करने हेतु कई गांव गोद लिए है जो सौर उर्जा से चलेंगे तो पायल ने तय किया की वे सचिन का चित्र जरूर बनाएंगी।