बैतूल। कल सोमवार से ग्राम साकादेही सिंगा जी दरबार में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रारंभ होगा। कथा आयोजक समिति के बाबूलाल यादव ने बताया कि कथा पंडित सुखदेव शर्मा के मुखारबिंद से होगी। बंशी यादव ने बताया कि
प्रतिदिन प्रात:8 बजे से 10 बजे तक पाठ परायण व पीठ पूजन व कथा प्रवचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किए जाएंगे।