बैतूल दिनांक 2 फरवरी 2013
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र खोले गये।
इन सुविधा केन्द्रों पर मतदाता सूची से संबंधित आवेदन पत्र का नि:शुल्क प्रदाय (फार्म 6, 7, 8, 8क, 6क), आवेदन पत्र प्राप्त करना। आवेदन पत्र में यदि कमी है तो उसे आवेदक से पूर्ति कराना, आवेदन पत्र प्राप्त करने की रसीद प्रदाय करना, आवेदन पत्र की एन्ट्री ऑनलाइन करना, आवेदक का फोटोग्राफ यदि नहीं है तो उसे कैमरे द्वारा खींचकर, आवेदन के ऑनलाइन किये जा रहे फार्म के साथ समाहित करना, फार्म एन्ट्री के उपरांत फार्म पर डाटा एन्ट्री का सीरियल नम्बर अंकित करने के बाद फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी/ईआरओ को भेजना। आवेदन की निराकरण की स्थिति अनुसार संबंधित को सूचित करना, नवीन पहचान पत्र तैयार किया गया है तो उसे संबंधित मतदाता को प्रदाय करना, डुप्लीकेट पहचान पत्र के आवेदन प्राप्त करना। डुप्लीकेट आवेदन के लिए निर्धारित राशि प्राप्त करना एवं रसीद प्रदाय करना। तत्काल डुप्लीकेट इपिक कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराना। शिकायत की प्रविष्टियां करना तथा उनके निराकरण की स्थिति को भी अंकित करना एवं निर्वाचक नामावली से संबंधित सहायता प्रदान करना जैसे कार्य किए जाते हैं।
उपरोक्त कार्य के लिए विधानसभावार कर्मचारी तैनात किये गये हैं –
जिला निर्वाचन कार्यालय
बैतूल के लिए मो. शफीक डाटा एंट्री आपरेटर 07141-234006, मोबाइल 9926769511,
मुलताई में श्री डीआर कापसे सहायक ग्रेड-2, 07147-220457 मोबाइल 9424423205,
आमला में श्री दिलीप सोनपुरे एआरआई 07147-285130 मोबाइल 9981426670,
बैतूल में श्री संजीव त्रिपाठी एआरआई 07141-231229 मोबाइल 9424490303,
घोड़ाडोंगरी (शाहपुर) में श्री सुखराम उइके सहायक ग्रेड-3, 07146-273173 मोबाइल 9406925988
एवं भैंसदेही में श्री राजीव धोटे सहायक शिक्षक 07143-287234 मोबाइल 8989099678
पर सम्पर्क किया जा सकता है।
समा. क्रमांक/8/107/02/2013