बैतूल। मदर्स डे पर जिला अस्पताल में अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) द्वारा बेटी को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया। जिसमें बेटी को जन्म देने वाली संगीता सनकर भादे मुलताई, रजनी मोहन बासपानी, शमीम शेख जाकिर, अनसुय्या यादव आमला को आरती उतारकर उन्हें फूल माला पहनाकर, मूकुट पहनाकर, श्रीफल, साड़ी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष व पार्षद राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने कहा कि बेटी को देवी का रूप माना जाता है और मां को भी। इसलिए मां बेटी दोनो का सम्मान कर समाज को एक अनूठा संदेश देने प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि समिति उन सभी माताओं को नमन करती है जिन्होने बेटी को जन्म दिया, वे भाग्यशाली हैं। श्री चौहान ने कहा कि उनकी बेटी की पढ़ाइ-लिखाई में आर्थिक बाधा आती है तो समिति उनका पूरा सहयोग करेगी। इस मौके पर माताओं ने रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा एवं सहयोग का वचन दिया
कार्यक्रम में रीना अतुलकर, भाग्यश्री पंवार, छाया प्रजापति, लक्ष्मी विश्वकर्मा,सरिता पाल, उषा अतुलकर, शबाना शेख, रेखा पंवार, गणेश किरोदे उपस्थित थी।