बैतूल दिनांक 2 फरवरी 2013
जिले में वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अंतर्गत वन अधिकार ग्राम समितियों के सचिवों एवं ग्राम पंचायतों के सचिवों को पर्यावरणीय मुद्दों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एसके जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल एवं चिचोली के सचिवों को 4 फरवरी को बैतूल में, आठनेर एवं भैंसदेही के सचिवों को 5 फरवरी को भैंसदेही में, शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी के सचिवों को 6 फरवरी को घोड़ाडोंगरी में, भीमपुर के सचिवों को 7 फरवरी को भीेमपुर में एवं मुलताई, आमला व प्रभातपट्टन के सचिवों को 8 फरवरी को मुलताई में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समा. क्रमांक/7/106/02/2013