श्रेष्ठ कार्य करने पर कुरसना की एएनएम पुरस्कृत
बैतूल दिनांक 2 फरवरी 2013
कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ कर्मचारी उनके क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक लक्ष्य दंपत्ति से प्रभावी संपर्क बनाए। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए नसबंदी आपरेशन कराने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर शनिवार को जिले के चिचोली एवं भीमपुर विकासखंडों में आशा, स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पटवारियों, पंचायत सचिवों एवं सेल्स मेन की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रत्येक शिविर में नसबंदी कराने हेतु आने वाले परिवारों को पात्रता अनुसार सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। विगत वर्ष नसबंदी कराने वाले जो दंपत्ति योजनाओं के लाभ से छूट गये हैं, उन्हें भी यह लाभ प्रदान किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि नसबंदी के लिये आने वाले महिला पुरुषों को शिविर स्थल तक नि:शुल्क लाने एवं वापिस ले जाने के लिये ग्राम पंचायत द्वारा वाहन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने नसबंदी शिविर स्थल पर भी हितग्राहियों की सुविधा के माकूल बंदोबस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने नसबंदी आपरेशन हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 112 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने वाली ग्राम कुरसना की एएनएम कलावती इवने को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली 3 आशा कार्यकर्ताओं को भी दो-दो हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए गए।
बैठकों में सहायक कलेक्टर सुश्री नेहा मारव्या, एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम भैंसदेही श्री केएस सेन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।
45 प्रतिशत उपलब्धि
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शशिकांत भोयर के अनुसार जिले में 2 फरवरी तक 7 हजार 188 नसबंदी आपरेशन किए जाकर निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 45.2 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।
समा. क्रमांक/5/104/02/2013