बैतूल। आगामी समय में स्थानांतरण नीति, शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर अध्यापकों व शिक्षकों के कर्मचारी भवन बैतूल में 21 मई रविवार को होने वाले महासम्मेलन में प्रदेश की कार्यकारिणी के साथ-साथ कई जिले के पदाधिकारी शिरकत कर आंदोलन का आगाज करेंगे। जिसके लिए बैठक कर तैयारियों की रूपरेखा बनाई गई। सम्मेलन को राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद् और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेवर झारिया व महासचिव विरेन्द्र पटेल भी संबोधित करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि सरकार के विरूद्ध रणनीति बनाकर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। संगठन के उत्तम सोलंकी हरिशंकर धुर्वे ने जिले के सभी शिक्षक व अध्यापकों से सम्मेलन में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में सोहनलाल राठौर, उमेश अमरूते, हिम्मत सिंह वर्मा, सुनील बेले, ओमप्रकाश साहू, मनोज रघुवंशी, हरिशंकर धुर्वे, मनोज रघुवंशी, सावन डढोरे, लीलाधर नागले सहित अनेक लोग उपस्थित थे।