किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा जिला प्रशासन बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया कि ग्राम जावरा, रौंधा, नागझिरी के लगभग 100 किसानों की भूमि नागझिरी बांध डूब क्षेत्र में आ गई है, परन्तु किसानों को डूब क्षेत्र में आई जमीन के विषय में शासन स्तर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है जिससे किसान असमंजस में है। श्री गायकवाड़ ने बताया कि शासन स्पष्ट करे कि मुआवजा किस दर से प्रदान किया जाएगा तथा मुआवजा देने के शासन के मापदंड क्या हैं, भूमि में पूर्व से स्थित पेड़, मकान, कुएं, ट्युब वेल, मेढ, बंधान आदि का शासन द्वारा किस दर से मुआवजा निर्धारित किया है। ज्ञापन में किसानों को प्राप्त होने वाली मुआवजा राशि निर्धारित दर से दोगुना अधिक दर से किसानों को प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।