बैतूल। राजपूतों के प्रेरक शूरवीर महाराणा प्रताप का दो दिवसीय जयंती समारोह रविवार से प्रारंभ हो गया. लिंक रोड महावीर वार्ड स्थित न्यू बारस्कर कॉलोनी) में अनंत सिंह चंदेल के निवास पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पंडित रामयश द्विवेदी के सानिध्य में पवित्र ताप्ती जल एवं पंचामृत से जलाभिषेक किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विमला परिहार एवं वार्ड पार्षद जमुना पंडागरे ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया. आयोजक अनंत सिंह चंदेल ने बताया कि दो दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह का समापन सोमवार को महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता से होगा. शाम 6.30 बजे आयोजित इस स्पर्धा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढऩे वाले विद्यार्थी भाग ले सकेंगे. सफल तीन विजेताओं को अटल सेना के राजेंद्र सिंह चौहान (केंडू बाबा) की आेर से पुरस्कार दिए जाएंगे जयंती समारोह के शुभारंभ पर भगवान सिंह भारद्वाज, डॉ. माधवी ठाकुर, राजसिंह चंदेल, आरती चंदेल, अरुण चढ़ोकर आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।