बैतूल। एनएसयूआई द्वारा रविवार को गंज कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र के समक्ष नगर सचिव हर्षद बजाज द्वारा दीप प्र”ावलित व माल्यार्पण नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने कहा कि स्व. गांधी के प्रधानमंत्री काल में देश में सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूर संचार क्रांति लाकर देश को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में खड़ा किया। श्री गांधी की इस संचार क्रांति के कारण देश तरक्की की ओर आगे बड़ रहा है। जिला महासचिव ब्रजेश माली ने कहा कि श्री गांधी की युवा सोच के कारण ही देश में 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ। नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने ने कहा कि श्री गांधी की दूरगामी सोच ही थी कि लोकतंत्र में सत्ता के प्रति अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। इस मौके पर बैतूल बाजार नगर अध्यक्ष प्रखर पंवार, योगेश लिखितकर, मुकुंद पटवारी, अनीस शेषकर, मनीष साहू, अजय नागले, वकार मेमन, मोहित मेहरा, कपिल यादव, प्रवीण तिवारी, विक्रम पंवार आदि उपस्थित थे। दो मिनट के मौन धारण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।