बैतूल। मप्र लिपिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान द्वारा युगल किशोर डोंगरे को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर जयकुमार यदु, कैलाश पंवार, ऋषी देशमुख, युवराज उइके, संजय उइके, दीपक बिसंदरे, अभय बिहारे, मिथलेश डोंगरे, हेमराज पटने, बंशीलाल गोहिते, किशोर पाठक, निजाम सिंह देहारी, किरण साहू, अल्का डोंगरे, महेन्द्र धोटे, रविकिरण तायवाड़े, कमलेश चौहान, गोविंद रैकवार, नामदेव देशमुख, ईश्वरदास अतुलकर, आरके केलकर, नीरज आठनेरे, प्रदीप पोंड्रिक, दिलीप मगरदे, दीपक सरनेकर आदि ने बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।