बैतूल। रसिया मानस मण्डल टिकारी बैतूल के तत्वावधान में रा’य स्तरीय रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता उषभ गोठी, धीरज बोथरा, राजेन्द्र देशमुख, सुनील पांसे, राजीव खंडेलवाल, राघवेन्द्र कुमार झांसी, प्रहलाद मंहतदास दतिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम में जिले सहित होशंगाबाद व झांसी के 17 मंडलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हनुमान मंदिर समिति गर्ग कॉलोनी बैतूल को 7,100, द्वितीय पुरस्कार छारद्वारी मानस मंडल झांसी 6,100, तृतीय पुरस्कार सांवरिया सरकार मानस गु्रप होशंगाबाद को 5,100, चतुर्थ पुरस्कार बालकृष्ण मानस मंडल घोड़ाडोंगरी को 4,100, पंचम पुरस्कार मृदुल मानस मंडल सलैया को 3,100, छष्ठम पुरस्कार भागवत कला मंडल मंडई बूजुर्ग को 2,100, सप्तम पुरस्कार शिवमानस मंडल बडगी को 1,100 प्रदान किया गया। श्रेष्ठ गायन सुनील साहू होशंगाबाद, श्रेष्ठ वादन अर्जुन सिवनकर को 501-501 रूपए, मयंक यादव व श्रेष्ठ ढोलक वादन आशीष बेले को 501 रूपए प्रदान किए गए। कैलाश पचौरी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष हरिराम यादव, उपाध्यक्ष कैलाश पचौरी, अनिल धोटे, सचिव प्रेमचंद पहलवान, कोषाध्यक्ष रामचरित यादव, प्रचार प्रसार रामचंद्र यादव, ललित गुरू आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।