दो दिवसीय महाराणा प्रताप जंयती समारोह संपन्न
बैतूल। राजपूत समाज की नगर इकाई के तत्वावधान में शिरोमणी महाराणा प्रताप की दो दिवसीस जयंती समारोह महावीर वाडज़् स्थित अनंत सिंह चंदेल के निवास पर सोमवार रात्रि में संपन्न हुआ. महाराणा प्रताप के अभिषेक के साथ शुरू हुए दो दिवसीय जंयती समारोह के समापन पर हल्दी-कुमकुम तथा महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें राजपूत समाज के 15 विद्याथिज़्यों ने भाग लिया. सबसे श्रेष्ठ निबंध लिखने पर उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा दसवी के छात्र चेतन सिंह सिकरवार ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. अन्य प्रतिभागियो को भी पुरस्कार दिए गए. निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक टीम में शिक्षिका संगीता घोड़की, शिखा चढ़ोकार एवं सुनीता अड़लक थी. पुरस्कार वितरण समारोह में आयोजक अनंत सिंह चंदेल के अलावा राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष महेश्वर चंदेल, जसपाल सिंह सिसोदिया, राजेंद्र सिंह चौहान (केंडू बाबा) विजय सिह चौहान, डां. माधवी ठाकुर, विरेंद्र सिंह ठाकुर, आरती चंदेल के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. आयोजन की सफ लता पर अनंत सिंह चंदेल ने सहयोगियों का आभार माना.
पानी बचाने को लेकर आज से शुरू होगा महा अभियान
बैतूल। नगर की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रतिध्वनि, जिला प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुधवार से पानी बचाने को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू हो रहा है, जो 29 मई को समाप्त होगा. प्रतिध्वनि संस्था के सचिव वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर में किए जा रहे अभियान के दौरान वर्षां जल के संरक्षण एवं भूमिगत जल स्तर में वृद्धि करने रैन वाटर हावेज़्स्टिंग सिस्टम को बढ़ावा देने वाडोज़् में जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत बुधवार सुबह सात बजे मोती वार्डं में हनुमान मंदिर के पास से होगी. अभियान के तहत 25 मई को इंदिरा वार्ड में सतपाल आश्रम के पास, 26 मई को महावीर वार्डं में चिरायु अस्पताल के पास, 27 मई को जवाहर वाडज़् में दिलबहार चौक गंज में एवं 29 मई को विवेकानंद वार्डं में सांईं मंदिर के पास क्षेत्र के लोगो से मुलाकात कर पानी का अपव्य रोकने तथा पानी बचाने के लिए रैन वाटर हावेज़्स्टिंग सिस्टम लगाने का अनुरोध किया जाएगा। श्री ठाकुर ने नगरवासियों से अभियान में बड़ी संख्या में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है.