बैतूल। पूर्व सैनिक सेवा परिषद बैतूल के तत्वावधान में होटल आईसीइन में ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति द्वारा ‘शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रवाद एवं स्वालंबनÓ विषय पर व्याख्यान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व प्राचार्य सुश्री उषा द्विवेदी, बबलू दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, शैक्षिक परामर्शदाता व मुख्य वक्ता सुरेश गोहे, मीरा एंथोनी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आरके दीक्षित की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आर्मी एवं एयरफोर्स के शीर्ष पदों पर रहे पदाधिकारी जर्नल, एयर मार्शल, ब्रिगेडियर, कर्नल सेवानिवृत्त कार्यरत प्रशासनिक आईएएस पदाधिकारी एवं शिक्षाविदों के मार्गदर्शन के साथ आगामी भविष्य में सहयोग का आश्वासन प्राप्त कर सभी धर्मो का सम्मान करते हुए, कर्म ही धर्म को प्रधान मानकर जिले के पूर्व सैनिकों द्वारा लाभरहित समिति का गठन कर इसे पंजीकृत किया है। ये देश की पहली ऐसी आवासीय संस्था है जो कि पूर्ण रूप से गैर व्यवसायिक और किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है। इस संस्था में बिना किसी जाति, वर्ग भेद एवं प्राप्तांकों के प्रतिशत का कोई मापदंड नहीं रखा गया है।
संस्था कक्षा 9वीं से 12 तक के छात्रों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनो माध्यम से अध्ययन कराएगी व तीन भागों में स्कूल शिक्षा, राष्ट्रीय और संस्कारिक शिक्षा व शारीरिक एवं सैन्य शिक्षा में कार्य करेगी। व्याख्यान में प्रमुख रूप भोपाल से आए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश प्रमुख ब्रिगेडियर आर विनायक व्हीएसएम ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऐसी संस्थाओं की आवश्यकता है। जो देश को राष्ट्रवादी एवं स्वावलंबी नागरिक दे। संस्था सचिव अनिल वर्मा ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन श्रीमती प्रतिभा वर्मा ने व आभार अध्यक्ष सुरेश बघेल ने व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक लखनलाल साहू, हरिशंकर सावनेर, देवशंकर चौधरी, कुवंरलाल पंवार, शिवप्रसाद नरवरे, ल’छु पंवार, पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रताप गौर, प्राचार्य सत्येन्द्र उदयपुरे, डीके दाभड़े, जीवी पाटनकर, मनोरमा भारद्वाज, डीके तिवारी, श्रीमती साधना, बाबूराव पंवार, रहमान भाई, विजय बारंगे, श्री सोनी, विनोद तिवारी आदि मौजूद थे।