बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन उपजोन प्रभारी रामचन्द्र गायकवाड़ व जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा की उपस्थिति में किया गया । जिसमें गायत्री जयंती व विश्व योग दिवस मनाने पर विचार किया गया। जिला समन्वयक समिति के सचिव दीपक मालवी व रविशंकर पारखे ने आगामी कार्य योजना के तहत 4 जून को गायत्री जयंती मनाने की जानकारी दी व बताया कि शांति कुंज हरिद्वार के अनुशासन मे गायत्री जयंती के अवसर पर शाम 7 से 9 बजे तक जिले के 2400. चयनित स्थानों पर गायत्री दीप महायज्ञ के साथ नवयुग का संदेश सुनाया जावेगा । इसके साथ ही 21 जून विश्व योग दिवस के लिए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए योजना बनाई। प्रशिक्षण शिविर गायत्री शक्तिपीठ मुलताई मे आयोजित किया जाएगा। इस विचार गोष्ठी में डी डी उइके अजय पवार , अमोल पानकर, गणेश ब्राम्हने व हे मलता मालवी सहित स्थानीय परिजन मौजूद थे। विचार गोष्ठी का संचालन रविशंकर पारखे ने किया।
गायत्री परिवार हसलपुर की पहाड़ी पर लगायेगा 1100 पौधे
बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत 28 मई रविवार को आमला के हसलपुर पहाड़ी पर 1100 पौधे लगाने के लिए श्रमदान किया जावेगा। श्रमदान के अंतर्गत गड्ढे खोदे जायेगें। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा व प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि पंचायत हसलपुर की पहाड़ी को हरा – भरा करने के लिए प्रथम चरण में गड्डे खोदे जायेगें। अभियान सुबह 7 से 10 बजे तक चलेगा। इसमें 300 से अधिक परिजन भाग लेगे। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने सभी परिजनों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।