बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल के तत्वावधान में लल्ली चौक पर केरल के गौ हत्यारों का पुतला दहन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने बताया कि विगत दिनों केरल के कन्नूर में कांग्रेस व वामपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा गौहत्या कर उसी स्थान पर गौमांस को पकाकर खाया गया। सर्वविदित है कि गौमाता हिन्दूओं की आस्था का केन्द्र है ऐसे में इस तरह के कुकृत्य को अंजाम देकर बेखौफ तरीके से विडियो बनाकर सार्वजनिक करना करोड़ों हिन्दूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना है। जिला सह संयोजक दिलीप यादव ने कहा कि विहिप बजरंग दल इस कृत्य की कड़ी निंदा करते है और मांग करता है कि राष्ट्रीय सूरक्षा कानून के अंतर्गत आरोपियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए और इससे जुड़े कानून बनाए जाएं जिससे ऐसी घटना की पुर्नावत्ति ना हो। ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला सह संयोजक दिलीप यादव, नगर संयोजक तरूण साहू, नगर उपाध्यक्ष गाकुल डिकारे, सहमंत्री अजय कवड़कर, गौरक्षा प्रमुख कुलदीप यादव, राजू ठाकुर, सागर शेषकर, मयूर राठौर, अभिषेक सोनी, विक्रम चौहान, सुमीत साहू, मोहित राठौर आकाश देशमुख, दुर्गेश बाजपेयी, देवेन्द्र चढ़ोकार, पंजाबराव पंवार, नवीन उबनारे, राजा आहके, जितेन्द्र आहके, शुभम, गणेश यादव आदि उपस्थित थे।