बैतूल। किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ द्वारा केन्द्रीय कृषि मंत्री को दिल्ली में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बैतूल जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने कहा कि हमने ज्ञापन में बैतूल सहित पूरे प्रदेश के किसानों की दयनीय हालत से मंत्री जी को अवगत कराया। जिसमें किसानों को नगद भुगतान, भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार किसानों को उत्पादन मूल्य का ढ़ाई गुना समर्थन मूल्य दिया जाए, बोनस को 200 रूपए प्रति क्विंटल किया जाए, पटवारी हल्के के स्थान पर खेत को इकाई मानकर फसल बीमा राशि प्रदान की जाए, प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाए, दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए दुधारू पशु क्रय के लिए 70 प्रतिशत अनुदान राशि देने की मांग की गई है। इस मौके पर पूरे प्रदेश से संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।