बैतूल। अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा बैतूल के तत्वावधान में 4 जून रविवार को ग्राम सेहरा में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में संगठन के संरक्षक केसी लिल्लोरे व सचिव रमेश गढ़ेकर ने बताया कि प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और पालकों को पौधा भेंट कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। जिससे पर्यावरण के प्रति समाज में जाग्रति लाई जा सके। संगठन के युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं एवं समाज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। संगठन के फूलचंद सिमैया ने बताया कि समाज के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएंअपनी अंकसूची की छायाप्रति संगठन के पदाधिकारियों के पास जमा कराएं। संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव में पहुंचकर कार्यक्रम में पहुंचने का आमंत्रण दे रहें हैं।