बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भारत सरकार एवं जय बजरंग युवा मण्डल काजली द्वारा प्रभातपट्टन विकासखण्ड के ग्राम काजली में राष्ट्रीय युवा नेता एवं आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम एवं एक दिवसीय रामचरित्र मानस भजन जस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस युवा संसद कार्यक्रम में विकासखण्ड आठनेर एवं प्रभातपट्टन के ग्राम बिघवा, महतपूर, पुसली, गौना, बिसनूर, परमंडल, पोहर, काजली, खड़कवार, काजली, टिमोरनी, सिरड़ी, मोरखा, चन्दोरा, साईखण्डारा, तथा अन्य ग्रामों के युवा मण्डलो एवं महिला मण्डलों के युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिन्दू सेना अध्यक्ष सुरेन्द्र परमार, विधायक मुलताई चन्द्रशेखर देशमुख, राष्ट्रीय हिन्दू सेना उपाध्यक्ष सुजीत रैकवार, प्रदेश संयोजक चिन्टू पाठक, प्रदेश महामंत्री अमित राजपूत, संभाग अध्यक्ष दीपक मालवीय, जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत, विशेषअतिथि डॉ. महेश गुंजेले, ब्लाक युवा मण्डल अध्यक्ष आठनेर नामदेव बारस्कर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेन्द्र परमार ने कहा कि युवाओं को हमारी संस्कृति बचाने हेतू एक जुट होकर प्रयास करने चाहिए। उन्हानेे कहा हमें रामचरित्र मानस का नियमित पाठ कर उसका अनूसरण करना चाहिए। विधायक चन्द्रषेखर देषमुख ने कहा कि ग्राम में युवा मण्डल हमारी संस्कृति को बचाने के प्रयास कर रहें है यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है, मानस गायन के माध्यम से समाज में जनजाग्रति लाकर समाज को एक जुट किया जा सकता है।
युवा मण्डलों ने समाज सुधार के कार्यो को भी अपने हाथो में लेना चाहिए जिससे ग्राम विकास में उनकी भागीदारी हो सके और यह प्रयास सतत् करते रहना चाहिए। सुजीत रैकवार ने कहा कि ग्राम के युवाओं को ग्रामों के विकास में सहयोग व नियमित रामायण के पाठ करना चाहिए। हिन्दु धर्म को बचाने के साथ साथ गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिये प्रयास करने चाहिए। अमित राजपूत ने कहा कि रामायण एक महाकाव्य है, रामायण हम भारतीयों की प्राण है। शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र गैर छात्र युवाओ को आगे लाने का प्रयास करता है इसके माध्यम से युवा नेता तैयार किए जाते है उन्होने नेहरू युवा केन्द्र के उद्ेश्य,नेहरू युवा केन्द्र संगठन के कार्यक्रम,युवा मण्डल-महिला मण्डल क्या है,युवा मण्डल क्यों बनाए जाते है,युवाओ को स्वरोजगार से जोडऩा,युवा नेतृत्व प्रदान करना तथा युवा मण्डलो एवं महिला मण्डलों के माध्यम से शासन द्वारा संवालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं अभियानो का क्रियान्वयन करना मुख्य है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पिछले 20 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न ग्रामों के समाजसेवियों का अभिनंदन किया गया ।रामचरित्र मानस भजन जस प्रतियोगिता के आयोजन में 20 मण्डलों ने भाग लिया तथा सभी मण्डलों ने रामचरित्र मानस पर शानदार प्रस्तुति दी। जय बजंरग युवा मण्डल काजली के सदस्यो में धमेन्द्र बनखेड़े,राजू मासोदकर,नारायण सिहाने,राजेश चौरे,ग्राम के संरपंच,उप संरपंच,सचिव, राष्ट्रीय सेवा कर्मी तथा गणमान्य नागरिको का सराहनीय सहयोग रहा। विजेता मण्डलों को प्रथम पांच हजार एक,़द्वितीय,तीन हजार ,तृतीय दो हजार,चतुर्थ एक हजार, पंचम पुरूस्कार पांच सौ रूपये तथा सभी मण्डलों को प्रमाण पत्र दिए गए।