बैतूल। मप्र स्वीमिंग एसोशिएशन द्वारा भोपाल में स्टेट स्वीमिंग चैम्पीयनशीप प्रतियोगिता (रा’य ओपन तैराकी प्रतियोगिता) 4 जून से 7 जून तक प्रकाश तरण तारण भोपाल में आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने बैतूल जिला तैराकी संघ की टीम शनिवार की शाम भोपाल रवाना हुई। इस मौके पर जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष नवनीत गर्ग, वरिष्ठ सदस्य अम्बेश बलुआपुरी, कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, सहसचिव लोकेश पगारिया, सदस्य तपन खंडेलवाल और संजीव सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। बैतूल जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष नवनीत गर्ग ने बताया कि टीम के मैनेजर व कोच रामवरण सिंह के नेतृत्व में भोपाल रवाना हुई इस टीम में मुकुल सिंह, रिमून पंवार, अंकित प्रजापति, उर्वेश लोनारे, भानू वैद्य, दिपांशु श्रीवास्तव, वीनित कवड़कर, हरिओम वडग़रे, हिमांशु सरयाम, भवन राज राउत शामिल हैं। श्री गर्ग ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12, 14, 17 और 19 वर्ष की उम्र वर्ग के प्रतियोगियों के लिए है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से तैराकी प्रतियोगी शामिल हो रहें हैं। प्रतियोगिता के आयोजक मप्र स्वीमिंग एसोशिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट पियुष शर्मा ने बताया कि प्रदेश में तैराकों की प्रतिभा को तराशने के लिए एसोशिएशन द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं और यही कारण है कि इस रा’य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 300 प्रतियोगी शामिल हो रहें हैं। इन प्रतियोगियों के रूकने और खाने का बेहतर इंतजाम किया गया है। श्री शर्मा का यह भी कहना है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र सम्मानित किया जाएगा।