बैतूल। लायसं क्लब बैतल सिटी के तत्वावधान में क्लब का संस्थापन एवं ड्रिस्ट्रिक्ट गवर्नर अधिकृत यात्रा समारोह का आयोजन होटल आईसीइन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शपथ अधिकारी लायन विजय पालीवाल, ड्रिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवीर साहनी, पूर्व पीडीजी परमजीत सिंह बग्गा, रीजन चेयर पर्सन मोहन चक्र अग्रवाल, इलेक्ट लायनेंस ड्रिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट अल्का तातेड़, क्लब अध्यक्ष रवीन्द्र कौर बग्गा, लायनेस अध्यक्ष माधूरी साबले रहे। इस अवसर पर विजय पालीवाल ने कहा कि लायंस क्लब 210 देशों में विगत 100 वर्षो से सेवा कार्य कर रहा है। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी संगठन के लिए गर्व की बात है। ड्रिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलवीर साहनी ने कहा कि क्लब के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत के लायन नरेश अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहे हैं, और इन्होने घोषणा की है कि वे जब विश्व के 210 देशों की अधिकृत करेंगे तब वे कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय अभिनंदन ‘नमस्तेÓ से करेंगे। रवीन्द्र कौर बग्गा ने कहा कि बालाजी कॉलेज के सहयोग से लायंस क्लब बैतूल ने रक्तदान शिविर आयोजित किया था। जो इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गतिविधि रही। समारोह में वर्ष 2016-17 के लिए लायन ऑफ द इयर अवार्ड कशमीरी लाल बतरा को प्रदान किया गया।
- नई कायकारिणी ने ली शपथ
लायंस क्लब की वर्ष 2017-18 की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ ली जिनमें अध्यक्ष कशमीरी लाल बतरा, सचिव कमलजीत सिंह बग्गा, कोषाध्यक्ष राहुल पटेल, प्रथम उपाध्यक्ष निर्मला डागा, द्वितीय उपाध्यक्ष अल्का तातेड़, तृतीय निरजा श्रीवास्तव, सहसचिव डॉ. धीरज फुस्कुले, सह कोषाध्यक्ष प्रताप देशमुख, सदस्यता प्रभारी विवेक पटेल, शताब्दी समारोह सलाहकार अपर्णा सिंह ठाकुर, स्व’छता चेयरमेन डॉ. विनय सिंह चौहान,टेल टेमर पदमा साहू, टेल ट्विस्टर अमित जैन, पीआरओ योगी खंडेलवाल, फंड रेजींग चेयरपर्सन अतुल गोठी,दीपक अग्रवाल, डॉ. पुनित श्रीवास्तव व डायरेक्टर्स में छबील दास मेहता, रामप्रकाश गुगनानी, केके वर्मा, उषा द्विवेदी, मनीष सिंह ठाकुर, मोहन चक्र अग्रवाल, संतोष जैसवाल, पीएस बग्गा, एचएस रघुवंशी, अनिल गोठी, जितेन्द्र कपूर, दिनेश मस्की, राजीव भार्गव, नरेन्द्र शुक्ला एवं लायनेस क्लब बैतूल सिटी की अध्यक्ष शोभा भट्ट और इनकी कार्यकारिणी ने भी शपथ ली।