बैतूल। श्री संत गुलाब बाबा दरबार का सप्तम दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव आज 13 जून से शिवमंदिर के सामने सूरगांव में प्रारंभ होगा। जिसमें भजन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुति, बाबा की लीलाओं एवं कीर्तन विजय पूरी गोस्वामी महाराज द्वारा किया जाएगा। कल 14 जून को बाबा का पंचामृत से महाअभिषेक, पूजन, महामंगल आरती, बाबा की पालकी, शोभा यात्रा व भंडारे के साथ वार्षिक महोत्सव का समापन होगा। आयोजन संत गुलाब बाबा भक्त परिवार ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।