बैतूल। बेटी बचाओ अभियान के तहत एक अनोखी पहल प्रारंभ हुई है। इस पहल में अब घर की पहचान बेटी के नाम होगी। इस कढ़ी में बैतूल का खंडारा गांव संभवत: देश का पहला ऐसा गांव होगा जहां पूरे गावं की पहचान बेटियों के नाम से होगी। घर की पहचान बेटी के नाम करने की पहल करने वाले समाजसेवी अनिल यादव की मुहिम अब रंग ला रही है। श्री यादव की प्रेरणा से खंडारा ग्राम में इस अभियान को चलाने के लिए बनाई गई समिति ने शुक्रवार को गांव में बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाने का अभियान शुरू किया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्रीमति ‘योति धुर्वे, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, समाजसेवी अनिल यादव की उपस्थिति में अभियान की शुरूआत हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है, गांव वालों ने जो निर्णय लिया है वह सराहनीय है, क्योंकि सरकार बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए कितनी भी योजनाएं चला ले लेकिन ये योजनाएं तभी कारगर होगी जब समाज बेटियों को सम्मान दिलाने के लिए आगे आएगा। आज खंडारा गांव के लोगों ने जो पहल की है उससे निश्चित तौर पर बेटियों का सम्मान बड़ेगा।
उन्होने यह भी कहा कि अब सभी लोग अपने रिश्तेदारों को सूचना दें दे की उनके घर भेजी जाने वाली चिट्टी का पता बेटी के नाम से लिखें। उन्होने यह भी घोषणा कि, की गांव में बनने वाले मंगल भवन का नाम भी किसी प्रतिभाशाली बेटी के नाम पर किया जाएगा। श्री खंडेलवाल ने इस ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमति ‘योति धुर्वे ने कहा कि घर को जब बेटी की पहचान दी जा रही है तो निश्चित तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना साकार होगा। मैं पूरे गांव वालों को बधाई देती हूं और इस कार्य को शुरू करवाने वाले समाजसेवी अनिल यादव, गांव के सरपंच लक्ष्मण यादव सहित पूरी समिति का अभिनंदन करती हूं। इस मौके पर समाजसेवी अनिल यादव ने कहा कि उनके घर जब बेटी ने जन्म लिया था तब से ही लगता था की बेटियों के लिए कुछ करना चाहिए। सबसे पहले मैने अपने घर का नाम बेटी के नाम से रखा और इसके बाद आस-पास के घरों के बाद प्रदेश के कई जिलों जिनमें हरदा, उ”ौन, खंडवा, खरगौन, रतलाम, होशंगाबाद, सीहोर तक इस अभियान को पहुंचाया गया। प्रदेश के बाद इस अभियान को लेकर मैं हरियाणा पहुंचा जहां पानीपत लगभग 20 घरों में बेटीयों के नाम की नेम प्लेट लगाई।
कार्यक्रम को सरपंच लक्ष्मण यादव ने संबांधित करते हुए कहा कि खंडारा गांव में लगभग 200 घर है जिनमें से 150 घरों में 190 बेटियां हैं। जिन घरों में बेटियां हैं उन घरों में नेम प्लेट लगाई जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में 5 बेटियों के अतिथियों ने पैर पखारे और उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण सांसद, विधायक और ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ गांव में घूमकर घरों में जाकर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर समिति के सदस्य दिनेश डिगरसे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अभियान से जुड़े प्रवीण मंडाले, हरिओम राठौर, देवराव पंवार, भीम राठौर, निलेश राठौर, शिवराज यादव, शंकर तुमराम, दुष्यंत सोनी, सतीश मालवीय, सुनील यादव, अमन राठौर, युगल निरापुरे, सतीश राठौर, मनीष पांचाल सहित बड़ी संख्या महिलाएं और पुरूष उपस्थित थे।