बैतूल। 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्त क्रांति एक कदम रक्तदान की ओर निकले पैदल मार्च कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का प्रति अध्यक्षीय मंडल के आदित्य बबला शुक्ला ने आभार व्यक्त किया है। मां शारदा सहायता समिति, राष्ट्र रक्षा समिति, युवा एकता मंच, जिला शासन व प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम हेतु संयोजक शैलेन्द्र बिहारिया, पंजाबराव गायकवाड़ द्वारा अटल सेना बैतल राजा भोज, नर्सिंग कॉलेज, अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज, अध्यापक परिवार, तपश्री ग्रामीण मंडल, जनसेवा कल्याण समिति आमला, राष्ट्रीय युवा योजना, जेएच कॉलेज, अनमोल वेलफेयर सोसायटी, मरही माता मंदिर समिति, परशुराम सेना, कलचुरी समाज, लायंस क्लब, नागरिक बैंक, विजन कालेज, कालापाठा, ओम सांई समिति, क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज, नेहरू युवा केन्द्र, बोहरा क्षत्रिय लोंहारी कुंबी समाज, एनवायके बैतूल, बोहरा समाज बैतूल, गायत्री परिवार, नगरपालिका बैतूल, जीडी खंडेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, गुप्ता फाउंडेशन व अन्य सहयोगी संस्थाओं ने जो रक्तवीरों का स्वागत किया इसके लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधि विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर, निलय डागा का आभार माना है। शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि वार्षिक रक्तदान कलेन्डर निर्माण किया जा रहा है जिसमें अभी 35 संस्थओं ने अपनी तिथि नाम के साथ निर्धारित करा ली है। जिससे वर्ष भर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। पंजाबराव गायकवाड़ ने समाजिक संगठनों एवं संस्थाओं से अपील की है कि वे भी अपनी मनपसंद तिथि शिविर के लिए निर्धारित करवां ले। संयोजक दीप मालवीय आयोजक मंडल मुकेश गुप्ता, पिंकी भाटिया, निर्देश मदरेले, धीरज हिराणी, धीरज बोथरा, राजेन्द्र प्रजापति, मोहित गर्ग, अतीत पंवार, संजय शुक्ला, गौरी बालापुर, संजय सोलंकी के प्रति आभार व्यक्त किया है।