बैतूल। किराड़ समाज मंगल भवन बैतूल में कुछ लोगों का अधिकार होने के कारण गरीब परिवार के विवाह समारोह में कुछ लोगों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया। यह आरोप कल्याण महासभा के जिला उपाध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े ने लगाते हुए इस संबंध में राष्ट्रीय व सामाजिक बंधुओं को शिकायत कर मंगल भवन ऐसे लोगों के कब्जे से हटाने की शिकायत कही है।
कहा है मामला
किराड़ समाज मंगल भवन सदर बैतूल में जीवनदास सोलंकी द्वारा अपनी बेटी के विवाह के लिए 18 जून व 19 जून की बुकिंग की थी। जो की मंगल भवन प्रबंधन को 18 जून की सुबह 10 बजे श्री सोलंकी को सौंपना था। परन्तु मंगल भवन समिति के पदाधिकारियों ने श्री सोलंकी को 18 जून की शाम तक झुला रहे और चाबी नहीं दी। जिसके कारण उनकी बेटी के विवाह में व्यवधान आया। महेश सूर्यवंशी व सुनील घिडोडे ने इसी तानाशाही बताया कि। शिकायत करने वालों में दयाल पटेल हारोड़े, महेश सूर्यवंशी, सुनील घिडोडे, कृष्णा गढेकर, जीवन दास सोलंकी, पूरनलाल सोलंकी सहित अनेक लोग हैं।