आमला। आचार्य विनोबा यूथ सोसायटी बैतूल के तत्वाधान में आमला टेलेंट हंट सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 17 फरवरी दिन रविवार को आमला के सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 गु्रप बनाये गये है। वर्ग ए में कक्षा 3,4,5 व वर्ग बी में 6,7,8 वर्ग सी में 9,10,वर्ग डी में कक्षा 11,12 को शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग से 3 विजेता बच्चों को चुना जाएगा। इसमें प्रत्येक वर्ग से प्रथम पुरस्कार के रूप में 2100 रूपये, ट्राफी व प्रमाण पत्र,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 1500 रूपये ट्राफी व प्रमाण पत्र,तृतीय पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें।
श्री साहू ने आमला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं से 10 फरवरी तक निम्न शालाओं के प्राचार्यो के पास नाम देने का आग्रह किया है। विद्यार्थी अपने नाम ठाकुर इंदल सिहं स्कूल आमला,सेंट थामस स्कूल आमला, उत्कृष्ठ स्कूल आमला, सरस्वती स्कूल आमला, गुरूनानक स्कूल आमला, सनराईज पब्लिक स्कूल आमला, बैसिक प्राथमिक शाला आमला, शासकीय कन्या शाला आमला, आईडियल स्कूल आमला
आमला टेलेंट हंट सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पास अपने नाम देने का आग्रह किया है।