बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में यूजी में एडमिशन के दौरान छात्र-छात्राओं को सत्यापन एवं फीस जमा करने की प्रक्रिया में भारी कठिनाई होने और नेट कैफे द्वारा फीस के अतिरिक्त 150 से 500 रूपए अतिरिक्त रूप से की जा रही वसूली को लेकर एनएसयूआई द्वारा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण छात्रों के साथ खुली लूट करने का मौका मिला है। जिसमें स्कलों द्वारा मार्कशीट एवं टीसी छात्र-छात्राओं को नहीं प्रदान की गई जिसके कारण कॉलेज प्रबंधन के द्वारा आवश्यक दस्तावेज के अलावा वचन पत्र की मांग की गई है। जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हो रहें हैं। सत्यापन की डबल प्रक्रिया एवं फीस जमा की कार्यवाही कॉलेज प्रबंधन के नहीं करने के चलते मजबूरी में छात्र-छात्राओं को नेट कैफे के माध्यम से फीस जमा करानी पड़ी। कम समय होने के कारण कई छात्र-छात्राएं एडमिशन से वंचित रह गए।
भाजपा सरकार की यह नीति स्पष्ट रूप से छात्र विरोधी है। संगठन के जिला महासचिव ब्रजेश माली ने बताया भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कितनी पिछड़ी है इसका अंदाजा छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी और खुली लूट से लगाया जा सकता है। नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने ने बताया कि एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन सौंपकर छात्र हित में एडमिशन की प्रक्रिया का सरलीकरण कर छात्रों के साथ हो रही खूली लूट को रोका जाए तथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला प्रवक्ता तितिक्षा सोनारे, ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य, आकाश गंगारे, अनिश शेषकर, मनीष साहू, गिरीराज चौकीकर, नितिन पटेल, ललित धोटे, रजत लोखंडे, अभिषेक पंवार, प्रतीक सोनी, हरकरण सिंह खनुजा, अजय पोटे, अंकित वर्मा, वकार मेमन, बंटी कापसे, प्रखर पंवार, अंकित वर्मा, पुनित यादव, अमित सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।