बैतूल। एनएसयूआई द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर द्वारा सदस्यता अभियान जिला उपाध्यक्ष पद पर ललित धोटे, बैतूल ब्लाक उपाध्यक्ष अभिषेक पंवार एवं नगर महासचिव के पद पर नितिन पटेल को नियुक्त किया है। इन्हें नियुक्ति पत्र युवा कांग्रेस नेता निलय डागा द्वारा सौंपा गया।
इनकी नियुक्ति पर जिला महासचिव ब्रजेश माली, नगर उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह इवने, जिला प्रवक्ता तितिक्षा सोनारे, अंकित झरबडे, विशाल बारवे, गोपी चंदेलकर, रोहित लोखंडे, अभिषेक गोचरे ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य, आकाश गंगारे, अनिश शेषकर, मनीष साहू, गिरीराज चौकीकर, नितिन पटेल, ललित धोटे, रजत लोखंडे, अभिषेक पंवार, प्रतीक सोनी, हरकरण सिंह खनुजा, अजय पोटे, अंकित वर्मा, वकार मेमन, बंटी कापसे, प्रखर पंवार, अंकित वर्मा, पुनित यादव, अमित सिंह