बैतूल। गौतम सेवा समिति द्वारा नर्मदा बेसिन के अंतर्गत सोमवार को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थल के समीप, पहाड़ी पर ग्राम पंचायत टेमनी में पौधारोपण किया गया। समिति के संचालक अनिल झाम ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में मौलश्री, आम, पीपल, आंवला, जामुन आदि पौधों का रोपण पूर्ण सुरक्षा के साथ लगभग एक सैकड़ा पौधों का रोपण किया। इस मौके पर समिति के लायंस क्लब अध्यक्ष कशमिरी लाल बतरा, जनअभियान परिषद जिला समन्वयक प्रिया चौधरी, समाज सेवी अतुल शाह, दीपक कपूर, एल्डरमेन श्याम टेकपुरे,मनोज हिराणी, अशोक झाम, मनोज वर्मा, विनित शाह, सुखदर्शन सिंह, श्रीमती दुबे सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।