बैतूल दिनांक 7 फरवरी 2013
जिले में आगामी दिनों में महिला पुरुष मेगा नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 8 फरवरी को आठनेर, बिसनूर, मासोद, पाढर एवं शाहपुर के अस्पतालों में, 9 फरवरी जिला चिकित्सालय बैतूल, डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा, चूनालोमा, चान्दू, भीमपुर, प्रभातपट्टन एवं मुलताई के अस्पतालों में, 10 फरवरी को हीरापुर, आमढाना, भौंरा, बीजादेही, मुलताई एवं प्रभातपट्टन के अस्पतालों में, 11 फरवरी को आठनेर, हिड़ली, घोड़ाडोंगरी एवं डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के अस्पतालों में एवं 13 फरवरी को जिला चिकित्सालय बैतूल, हीरापुर, झल्लार, भैंसदेही एवं खामला के अस्पतालों में महिला पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किए गए हैं। इच्छुक महिला पुरुष नसबंदी हेतु इन शिविरों में उपस्थित हो सकते हैं।
समा. क्रमांक/29/128/02/2013