बैतूल दिनांक 7 फरवरी 2013
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम पिरोनिया 10 एवं 11 फरवरी को बैतूल में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पिरोनिया 10 फरवरी को अपरांह दो बजे बैतूल में एक निजी विद्यालय के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहेंगे। बैतूल में रात्रि विश्राम पश्चात 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों में मांग संख्या 84, 53 एवं मांग संख्या 15 में वर्ष 2012-13 में प्राप्त आवंटन, व्यय, भौतिक लक्ष्य एवं उपलब्धि तथा अनुसूचित जाति के हितग्राहियों, लाभान्वितों की जानकारी की समीक्षा करेंगे।
समा. क्रमांक/28/127/02/2013