बैतूल दिनांक 7 फरवरी 2013
आगामी 13 फरवरी को भैंसदेही में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में नि:शक्तजनों के नि:शक्तता प्रमाण पत्र भी तैयार किए जाएंगे। नि:शक्तता प्रमाण पत्र तैयार करने हेतु जिला मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक मेले में मौजूद रहेंगे।
समा. क्रमांक/27/126/02/2013