कार्यक्रमों के बेकार खाने से पशु बीमार न हों
बैतूल दिनांक 7 फरवरी 2013
जिला गौपालन एवं पशुधन संवद्र्धन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने नगर में आवारा पशुओं के नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाने के पशुपालन विभाग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये हैं।
बैठक में कहा गया कि अनेकों बार शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में बेकार हुए खाने की सामग्री एवं प्लास्टिक के दोना-पत्तल आयोजकों द्वारा गैर जिम्मेदारी से फेंक दिए जाते हैं, जिनके खाने से गाय इत्यादि पशु बीमार होते हैं एवं मर भी जाते हैं। इस व्यवस्था पर नियंत्रण बनाया जाए। साथ ही आयोजकों को बेकार खाद्य सामग्री एवं दोना-पत्तल सुरक्षित ढंग से निष्प्रयोजित करने की सलाह दी जाए।
बैठक में जिले की गौशालाओं की भी गौशालावार समीक्षा की गई एवं उनकी बुनियादी समस्याओं के निराकरण पर विचार किया गया। इस दौरान समिति सदस्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
समा. क्रमांक/25/124/02/2013