बैतूल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक निलेश राठौर ने बताया कि चिचोली इकाई द्वारा विगत दिनों संगठन की कार्य पद्धति का पालन न करते हुए नगर का अभ्यास वर्ग संपन्न कराया।
साथ ही जिला बैठक में अनुपस्थिति के चलते जिला संगठन द्वारा कार्यवाही करते हुए चिचोली इकाई के विकासखंड संयोजक हर्ष आर्य व विकासखंड सहसंयोजक धीरज बर्डे को संगठन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। श्री राठौर ने बताया कि नगर अध्यास वर्ग में जो नवीन घोषणाएं हुई उन्हें भी सभी दायित्व से मुक्त किया जाता है और शीघ्र ही चिचोली इकाई की नवीन कार्यकारिणी गठित की जाएगी।