प्रतिभाओं की प्रगति में आर्थिक बाधा नहीं आएगी: राठौर
बैतूल। जिला राठौर समाज बैतूल द्वारा आज शुक्रवार पंजीयक अधिकारी प्रकाश बतरा की उपस्थिति में (आरसीबीबी) वीर दुर्गादास राठौर साख सहकारी समिति मर्यादित का गठन किया गया। बैठक में समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर ने अध्यक्ष पद के अनिल राठौर के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके पश्चात कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपाध्यक्ष विजय राठौर, अर्चना राठौर, प्रबंधक सुखनंदन गाडग़े,संचालकगण दिलीप राठौर, शिवकुमार राठौर, लक्ष्मीनारायण राठौर, राजकुमार राठौर, नरेन्द्र राठौर, दिनेश राठौर, गंगा प्रसाद राठौर, श्रीमती निशा राठौर को नियुक्त किया गया। इस मौके पर अनिल राठौर ने कहा कि बैंक का प्रयास रहेगा की समाज की प्रतिभाओं की प्रगति में आर्थिक बाधाएं न आ सकें जिसके लिए एक-एक पदाधिकारी प्रतिभाओं का खर्च उठाएगा। शिवप्रसाद राठौर ने कहा कि बैंक का यह बहुत अ’छा उद्देश्य है कि सिर्फ धन ही एकत्र न किया जाए परन्तु समाज हित में भी कार्य किया जाए। बैठक में सुरेश राठौर, नरेश राठौर, सोहनलाल राठौर, अशोक राठौर, हरकचंद राठौर, ब्रजमोहन राठौर, मीना राठौर, लीला राठौर, शोभा राठौर माधुरी राठौर आदि उपस्थित थे।