ग्राहकों को बेहतर सुविधा के लिए प्रतिबद्ध भारतीय स्टेट बैंक की नगरपालिका परिसर स्थित कोठीबाजार शाखा में जल्द ही ग्राहकों को ओर बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने खातेधारकों की पासबुकों में प्रविष्टि कराने के लिए बैंक भवन के समीप स्थापित होने वाली प्रिंटिंग मशीन का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर बैंक के कोठीबाजार शाखा प्रबंधक लक्ष्मी शंकर तिवारी ने बैंक के ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पासबुक प्रिंटिंग मशीन लगाने की ग्राहकों की लंबे समय से की जा रही मांग जल्द पूरी हो रही है. मशीन लगने के बाद ग्राहकों को पासबुक में प्रविष्टि कराने में आसानी होगी और उन्हें असुविधा से भी निजात मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को बैंक से बेहतर से बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर निरंतर प्रयास जारी है और जल्द ही सुविधाओं में ओर विस्तार होगा. गरिमामय कार्यक्रम के दौरान बैंक की लेखाधिकारी पुष्पा राठौर, पार्षद पवन यादव, शशिकांत पिंटू महाले, नपा में सांसद प्रतिनिधि छुट्टन पाल, अनिल गोलू भट्ट आदि मौजूद थे.
नगरपालिका अध्यक्ष अलकेेश आर्य शनिवार को कार्य का शुभारंभ करते हुए.