भूमि,खाद, बीज पर होमवर्क करो रिजल्ट अच्छा आऐगा : माने
कृषक गोष्टी में शामिल हुऐ 1000 से ज्यादा किसान
बैतूल। विगत दिवस श्रीजी शुगर एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड सोहागपुर के तत्वाधान में एक विराट कृषक गन्ना समस्या निदान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत दादा पाटिल गन्ना शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ ए वी माने द्वारा कृषकों को बताया कि किस तरह से प्रति एकड़ 1000 क्विंटल गन्ना उत्पादन लिया जा सकता है। श्री माने ने भूमि की तैयारी,खाद एवं बीज के विषय में कृषकों को विस्तार से बताते हुये कहा कि भूमि, खाद एवं बीज पर होम वर्क करो रिजल्ट बेहतरीन आएगा। श्री माने ने बताया कि किस तरह महाराष्ट्र के किसान श्रेष्ठ उत्पादन ले रहें हैं। मिल संचालक श्री माहेश्वरी ने कृषकों का अश्वस्त करते हुये कहा कि हम लोगों के द्वारा पहले से 5 शुगर मिल का संचालन किया जा रहा है और सभी जगह कृषक हमारे साथ मित्रवत है एवं हमारी कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। मिल के एक और संचालक नितिन गोयल ने कहा कि हम यहां भी पुरजोर कोशिश करेंगे की आप के लिये हम अच्छे सहयोगी सिद्ध हों। गन्ना प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने मिल द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही है योजनओं का उल्लेख किया। गोष्ठी में अलग अलग ग्रामों से लगभग 1000 कृषकों ने शिरकत की जिन्हे कार्यक्रम के अंत में गन्ना उत्पादन बढाने वाली जानकारी की डायरी वितरित की गई।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ८१२०८७०४९६